लाहौल स्पीतिः चंद्रा भागा नदी पर प्रस्तावित 104 मेगावाट जल विद्युत परियोजना, सतलुज जल विद्युत निगम की प्रस्तावित परियोजना के विरुद्ध ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया है. लाहौल तांदी संगम पर पहुंचे हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव अनिल खाची को गौशाल और तांदी पंचायत के 12 गांवों के बाशिंदों ने ज्ञापन सौंपा.
तांदी संगम स्थल सदियों से आस्था का केंद्र
तांदी प्रोजेक्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार के अगुवाई में लोगों ने मुख्य सचिव अनिल खाची को ज्ञापन सौंपा और कहा कि इस परियोजना के बनने पर 3 गांव गौशाल, तांदी और थोलोंग के अस्तित्व को खतरा पहुंचेगा. लोगों ने मुख्य सचिव को बताया कि संगम स्थल उन की सदियों पुरानी आस्था का केंद्र है, जहां लोगों की अस्थियों को प्रवाहित करते है. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से यह संगम जलमग्न हो जाएगा.
गांवों के अस्तित्व को पहुंचेगा खतरा