लाहौल-स्पीतिःहिमखंड गिरने की आशंका को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी के एकमात्र छुरपक पेट्रोल पंप को 14 जनवरी से अगले आदेश तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया है. एलपीएस प्रबंधन से इस संदर्भ में इनपुट मिलने के बाद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. हालांकि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 12 और 13 जनवरी को पेट्रोल पंप खुला रहेगा. इसके बाद पंप से पेट्रोल की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो जाएगी.
डीसी लाहौल-स्पीति ने बताया
डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय ने बताया कि हालिया बर्फबारी के बाद पेट्रोल पंप के आसपास हिमखंड गिरने की आशंका बनी हुई है. लिहाजा एलपीएस के सुझाव पर प्रशासन छुरपक पेट्रोल पंप को 14 जनवरी से अगले आदेश तक बंद करने जा रहा है.
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने बताया
उधर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बृजेन्द्र पठानिया ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को पेट्रोल का स्टॉक करना है उनके लिए 12 और 13 जनवरी के दिन पंप खुला रहेगा. लोग अपने लिए पेट्रोल स्टॉक कर लें. उन्होंने बताया कि फरवरी माह में हालात का जायजा लेने के बाद उपायुक्त के आदेश से पेट्रोल पंप का संचालन फिर शुरू कर दिया जाएगा.
घाटी का एकमात्र पेट्रोल पंप
लाहौल के तांदी संगम के समीप घाटी के एकमात्र पेट्रोल पंप का संचालन लाहौल आलू उत्पादक संघ करता है. हालांकि पेट्रोल पंप के संचालन से सम्बंधित शक्तियां उपायुक्त लाहौल स्पीति के पास निहित है. अटल टनल खुलने के बाद घाटी के अंदुरुनी हिस्सों में छोटे वाहनों का संचालन फिर शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें-किन्नौर जिला प्रशासन की पर्यटकों से अपील, बर्फबारी में ना जाएं पहाड़ों की ओर