हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'लाहौल के सिस्सू में बनाया जाएगा ठोस कचरा निस्तारण केंद्र, घाटी में अब टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा'

तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक में लाहौल घाटी में पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित नए आयाम स्थापित करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केलांग और उदयपुर में 2-2 हाई मास्ट लाइटों की स्थापना भी की जा रही है. इसके लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है.

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक
विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक

By

Published : Jul 23, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 9:40 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के सिस्सू (Sissu) में ठोस कचरा प्रबंधन (solid waste management) को लेकर कचरा निस्तारण केंद्र (waste disposal center) की स्थापना की जाएगी ताकि एकत्रित किए गए ठोस कचरे को आगामी उपयोग के लिए व्यवस्थित तरीके से एसीसी बरमाणा संयंत्र के सुपुर्द (handed over) किया जाता रहे. तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की बैठक के दौरान ये बात कही.


तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के खुलने के बाद सिस्सू के अलावा पूरी लाहौल घाटी में पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर आधारित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. ऐसे में सिस्सू समेत पूरी लाहौल घाटी का कचरा मुक्त होना यहां के पर्यटन परिदृश्य को एक नया निखार दे पाने में सफल होगा. इसका सीधा लाभ पर्यटन व्यवसाय (tourism business) से जुड़े स्थानीय लोगों को भी मिलेगा.

मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि एसीसी बरमाणा अपने संयंत्र के लिए तमाम ठोस कचरे को उठाएगा जिसकी व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय केलांग में भी कचरा निस्तारण संयंत्र की स्थापना की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसको लेकर जल्द कार्य योजना के अनुरूप अमलीजामा पहनाया जाना सुनिश्चित बनाया जाए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) को निर्देश देते हुए कहा कि केलांग कस्बे की सड़क की टारिंग (road tarring) में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करें ताकि प्रतिकूल मौसम के बावजूद यह लंबे समय तक बनी रहे.

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक.


मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि केलांग और उदयपुर में 2- 2 हाई मास्ट लाइटों (High-mast lighting) की स्थापना भी की जा रही है. इसके लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवा दी गई है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि हाई मास्ट लाइटटों की स्थापना के लिए उपयुक्त जगह का चयन हर हाल में होना चाहिए ताकि अधिकाधिक क्षेत्र में रात के समय प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहे. रामलाल मारकंडा ने कहा कि केलांग स्थित जिला मुख्यालय में भी हाई मास्ट राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना की जाएगी. इसके लिए भी उपयुक्त जगह का जल्द चयन करके इसके निर्माण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए.


रामलाल मारकंडा ने यह भी कहा कि केलांग में सीवरेज सुविधा के नेटवर्क में विस्तार के लिए भी व्यावहारिक कार्य योजना होनी चाहिए ताकि घरों से निकलने वाली छोटी लाइनों के नेटवर्क को मुख्य लाइन के साथ बिना किसी व्यवधान के जोड़ा जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में सिस्सू समेत अन्य पांच जगहों पर सुलभ शौचालय (Public Toilet) के निर्माण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है जिसके लिए पर्याप्त धनराशि भी उपलब्ध है. इस दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि यहां शौचालय की सुविधा जल्द उपलब्ध हो और इसका लाभ पर्यटकों को मिल सके.

विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक.

बैठक के दौरान रामलाल मारकंडा ने यह भी कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी स्कीमों के तहत तय किए गए लक्ष्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करें ताकि समय की भी बचत हो और धन का भी सदुपयोग सुनिश्चित हो सके. बाद में उन्होंने जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता भी की. इस दौरान उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक सुरक्षा स्कीमों (Social Security Schemes) के तहत 5 करोड़ 22 लाख की राशि इस वर्ष खर्च की जा रही है.

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन स्कीमों का प्रचार-प्रसार ग्रामीण स्तर तक होना चाहिए ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को इनका लाभ मिलना सुनिश्चित हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर के माध्यम से भी छूटे हुए पात्र व्यक्तियों की जानकारी हासिल की जाए और उन्हें इन स्कीमों में शामिल किया जाए. मंत्री ने यह भी कहा कि पात्र व्यक्तियों का चयन ग्राम सभा की गैर मौजूदगी में कमेटी के माध्यम से करना सुनिश्चित किया जाए ताकि जब तक ग्राम सभा का गठन नहीं होता है. उस अवधि में भी लोगों को इन स्कीमों का लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें-MLA अनिल शर्मा पर बहू ने लगाए गंभीर आरोप, बचाव में उतरीं अर्पिता

Last Updated : Jul 23, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details