हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट - हिमाचल का मौसम

प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. इसी के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि 12 मार्च तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 7, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 2:22 PM IST

लाहौल-स्पीति:रोहतांग सहित प्रदेश की कुछ ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

12 मार्च तक मौसम रहेगा खराब

प्रदेश में 12 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर हल्के हिमपात से उच्च पर्वतीय इलाकों में ठंड फिर लौट आई है. हालांकि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लाहौल-स्पीति के बारालाचा, सरचू, कुंजुम दर्रा, मकरवे, शिकरवे, मनाली पीक, लद्दाख पीक आदि चोटियों में फाहे गिरे हैं.

वीडियो

ऊपरी क्षेत्रों में पहाड़ों पर बर्फबारी

इन दिनों गेहूं की फसल के लिए बारिश की बहुत जरूरत है. लंबे अरसे के बाद प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों की पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके चलते निचले क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है. हालांकि निचले क्षेत्रों में बारिश न होने के कारण अभी भी सूखे पड़े हैं. बारिश न होने के कारण बागवान नए पौधों का रोपण भी नहीं कर पाए हैं.

रोहतांग दर्रे पर एक फुट से ज्यादा बर्फबारी

उधर शनिवार रात से लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू, किन्नौर,पांगी, भरमौर सहित तमाम पहाड़ियों पर रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. लाहौल-स्पीति में दो इंच के करीब बर्फबारी हुई है. रोहतांग दर्रे पर एक फुट से अधिक बर्फबारी होने का खबर है.

ये भी पढ़ें:महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट

Last Updated : Mar 7, 2021, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details