लाहौल-स्पीति:हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का (weather update of himachal) मिजाज का बदल गया है. लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी (snowfall in lahaul) का दौर जारी है. फरवरी माह में हो रही बर्फबारी से लाहौल घाटी के ग्रामीण भी खुश हैं और इस बर्फबारी को किसान-बागवान संजीवनी मान रहे हैं.
जिला लाहौल-स्पीति के दारचा व मालग सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के लिए मनाली-केलांग सड़क मार्ग (manali keylong road) अभी खुला है, लेकिन मौसम खराब होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सैलानियों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी सैलानियों से आग्रह किया है कि वे फिलहाल लाहौल घाटी का रुख ना करें. घाटी में इन दिनों ग्रामीण त्योहारों की भी धूम मची हुई है.