लाहौल-स्पीति:हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिला लाहौल स्पीति और मनाली के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में सैलानियों ने भी बड़ी संख्या में कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. वहीं, आज शनिवार के चलते काफी तादात में सैलानी कुल्लू मनाली और लाहौल घाटी पहुंचे और बर्फबारी का मजा लिया.
इन जगहों पर हो रही बर्फबारी: मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद रोहतांग दर्रा, कोकसर, सिस्सू, अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी शुरू हो गई है. मौसम विभाग शिमला ने इन ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई थी. इसके अलावा बीती रात के समय स्पीति घाटी के लोसर व अन्य ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते घाटी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है, लेकिन बर्फ देखने की चाहत सैलानियों को लाहौल घाटी की ओर खींच रही है. वहीं, आने वाले दिनों में बर्फबारी को देखने के लिए सैलानियों की संख्या में भी वृद्धि हो सकती है.
बर्फ में जमा घाटी में पीने का पानी: लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी के चलते लोगों को सबसे ज्यादा पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह पर प्राकृतिक पेयजल स्रोत सूख गए हैं और लोगों को नदी नालों से पीने का पानी भरना पड़ रहा है. इसके अलावा अब बर्फबारी के चलते घाटी के पर्यटन कारोबारी में खुशी की लहर है, क्योंकि क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए बाहरी राज्यों से सैलानी कुल्लू मनाली का रुख कर रहे हैं और कुल्लू मनाली के साथ-साथ लाहौल घाटी में भी पर्यटकों की आमद अब बढ़ गई है.