लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रविवार रात से ही लाहौल स्पीति के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते कई इलाकों में 1 फुट से अधिक बर्फ गिर चुकी है. वहीं, बर्फबारी को देखते हुए फिलहाल अटल टनल से वाहनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है. (Snowfall in lahaul spiti)
मौसम की स्थिति साफ होने के बाद यहां से वाहनों की आवाजाही को एक बार फिर से शुरू किया जाएगा. वहीं, कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर भी भारी हिमपात का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते घाटी में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के द्वारा 2 दिनों तक घाटी में मौसम खराब होने की संभावना भी जताई गई है. वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों में बर्फबारी फिलहाल नहीं हो पाई है. ऐसे में अटल टनल में बर्फबारी होने से आने वाले दिनों में मनाली में पर्यटकों के बढ़ने की संभावना भी बढ़ गई है. (himachal weather update) (Tourist Reached Lahaul Spiti to Enjoy Snowfall)
लाहौल स्पीति में बर्फबारी लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी के चलते अटल टनल से आगे वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है, लेकिन लाहौल के भीतरी भाग में अभी छोटे वाहन चल रहे हैं. वहीं, अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण लाहौल और मनाली के बीच संपर्क कट गया है. इसके अलावा रोहतांग दर्रे में भी 1 फुट से अधिक ताजा हिमपात हुआ है, जबकि कोकसर में 10 इंच तक बर्फबारी हुई है. (Snowfall in kullu)
लाहौल स्पीति में बर्फबारी इसके अलावा कुंजुम पास और लोसर में बर्फबारी होने के चलते काजा सड़क मार्ग भी बंद हो गया है. वहीं, कुल्लू के निचले इलाकों में ही रात से बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को भी आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. ऐसे में लोग भी बिना कारण यात्रा करने से बचें. (DC Kullu on Snowfall in Lahaul Spiti)
ये भी पढ़ें:himachal weather update: शिमला में बारिश, लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गिरा तापमान