लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में सुबह से हो रही बर्फबारी के चलते अब अटल टनल को फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, लाहौल घाटी घूमने गए पर्यटकों को भी पुलिस के द्वारा तुरंत वापस मनाली की और भेज दिया गया है. लाहौल-स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अटल टनल होते हुए 1256 वाहनों को वापस मनाली की और भेजा गया है और मौसम की स्थिति सही होने के बाद ही अटल टनल को वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
लाहौल स्पीति पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग में अटल टनल रोहतांग से सिस्सू की ओर करीब 1265 वाहनों की आवाजाही हुई. अटल टनल के उत्तरी व दक्षिणी छोर में दोपहर समय 1 बजे हल्की बर्फबारी शुरु होने से सड़कों पर फिसलन बनी होने के कारण वाहनों को तुरंत वापिस किया गया. इन वाहनों को जिला पुलिस लाहौल स्पीति और अटल टनल रोहतांग की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस जवानों द्वारा समय रहते मनाली की ओर सुरक्षित भेजा गया.