लाहौल-स्पीति:जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कई मार्गों पर बर्फबारी के चलते आवाजाही बाधित है. एसडीएम काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को सुमदो-काजा मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसपी रोहित मृग पूरी और नायब तहसीलदार विद्या सिंह नेगी भी मौजूद रहे.
एसडीएम ने पर्यटकों का कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने ताबो होम स्टे के संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसडीएम स्वयं सुमदो में फंसे लोगों से मिले और यातायात की स्थिति के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी. दोपहर बाद मलिंग टॉप जैसे ही खुला तो, सुमदो में फंसे लोगों को तुरंत किन्नौर की तरफ भेज दिया गया. करीब 40 गाड़ियां यहां पर रुकी हुई थी. एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीआरओ की मशीनरी रोड खोलने में लगी है.