हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमखंड गिरने से संसारी-किलाड़ सड़क बंद, प्रशासन की लोगों से सतर्क रहने की अपील

By

Published : Feb 25, 2021, 12:46 PM IST

लाहौल-स्पीति की सड़कों पर अब हिमखंड गिरना शुरू हो गया है. बीती रात हिमखंड गिरने से संसारी-किलाड़-तिंदी-तांदी सड़क बाधित हो गई है.

Photo
फोटो

लाहौल-स्पीति: हिमखंड गिरने से संसारी-किलाड़-तिंदी-तांदी सड़क बाधित हो गई है. प्रशासन ने लोगों से संभलकर यात्रा करने का आग्रह किया है.

सड़क बहाली में जुटी बीआरओ की टीम

हिमखंड गिरने की सूचना मिलते ही बीआरओ आरसीसी की टीम सड़क को बहाल करने में जुट गई है. राहत की बात ये है कि हिमखंड में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. संसारी-किलाड़ सड़क के अलावा त्रिलोकनाथ-सड़क भी हिमखंड गिरने से बाधित हो गई थी. इससे पहले भी लाहौल के उदयपुर में भी दो जगह पर हिमखंड गिरे थे. जिससे सड़कें बाधित हो गई थीं.

शुक्रवार तक बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

सड़कों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. ऐसे में जिला प्रशासन ने पर्यटकों और लोगों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील की है. डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने बताया कि मौसम के साफ होने के बाद जगह जगह हिमखंड भी गिर रहे हैं. ऐसे में लोग भी सतर्क रहें.

ये भी पढ़ें:निजी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति का मामला, 7 यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी करेगा नियामक आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details