करसोग/कुल्लू/लाहौल स्पीति:विधानसभा चुनाव के लिए लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयराम सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने केलांग में आयोजित जनसभा में कहा है कि डबल इंजन की सरकार के इंजन पूरी तरह फेल हो गई है. इन इंजन में न तो तेल बचा है और न ही विकास करवाने के लिए जोर बचा है. (Lahaul Spiti Assembly) (Sachin Pilot public meeting)
सचिन पायलट ने कहा है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनना तय है और लाहौल स्पीति से भी कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत कर विधानसभा पहुंचे रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर जहां गुमराह किया है. वहीं तोहफे के रुप में महंगाई जनता को दी है. ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा की सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता जरूर दिखाएंगे और हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बना नया इतिहास रचेगी. (Sachin Pilot)
इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने कहा है कि भाजपा के नेता जहां जनता को गुमराह कर रहे हैं. वहीं, लाहौल स्पीति में विकास के नाम पर नाममात्र का विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लाहौल स्पीति में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है. ऐसे में कांग्रेस की सरकार आते ही भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर कैप्टन रविना, जिलाध्यक्ष ज्ञालछन ठाकुर, जिप अध्यक्ष अनुराधा राणा, प्रवक्ता अनिल सहगल, कुंगा बोद्ध, प्यारे लाल सहित अन्य मौजूद रहे.
करसोग में चुनावी रैली:करसोग में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में उमड़े जनसलाब से स्टार प्रचारक सचिन पायलट काफी खुश नजर आए. यहां मंगलवार को बरल ग्राउंड में कांग्रेस की परिवर्तन महारैली में पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार को महंगाई सहित अन्य कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा की भाजपा कहती है कि कांग्रेस जनता को गारंटी के देने के नाम पर मुफ्त में रेवड़ियां बांट रही है. अगर महंगाई के इस दौर में कांग्रेस के इन वादों से लोगों को राहत मिलती है, तो पार्टी रेवड़ियां बांटने के लिए तैयार है. सचिन पायलट ने कहा कि हिमाचल में हो रहा विधानसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है.