लाहौल-स्पीति:जिला लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रा सोमवार तक बहाल हो सकता है. बीआरओ के जवान माइन्स तापमान में भी रोहतांग दर्रा बहाली का कार्य कर रहे हैं. शाम के समय बर्फीली हवाएं भी उनके काम में बाधा डाल रही हैं. वहीं, अगर आगामी 2 दिनों तक मौसम साफ रहा तो सोमवार शाम को 13 हजार फीट ऊंचा रोहतांग दर्रा बहाल हो सकता है. रोहतांग दर्रा बहाल होने के बाद यहां से पर्यटक वाहनों को जाने की अनुमति भी दे दी जाएगी. फिलहाल मनाली से मढ़ी तक वाहनों को जाने की अनुमति दी गई है और पर्यटक भी हजारों की संख्या में मढ़ी में बर्फबारी का मजा ले रहे हैं.
सोमवार तक होगा रोहतांग दर्रा बहाल: लाहौल के कोकसर की ओर से भी बीआरओ के जवान रोहतांग दर्रा को खोलने में लगातार कार्य कर रहे हैं. बर्फ हटाने के काम में जुटे बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मई माह में अभी मौसम अधिकतर खराब बना रहा और बार-बार बर्फबारी होती रही. ऐसे में अगर मई माह में मौसम साफ रहता तो रोहतांग दर्रे को बहाल किया जा सकता था. अभी भी शाम के समय बर्फीली हवाएं चल रही हैं और इससे भी रोहतांग दर्रा बहाली के काम को देरी हो रही है. रोहतांग दर्रे की बहाली के काम में कर्मचारी लगातार जुटे हुए हैं.