हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

केलांग में माइनस 6 डिग्री में हुई गणतंत्र दिवस परेड, तकनीकी शिक्षा मंत्री ने ली सलामी - उपायुक्त लाहौल पंकज राय

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के केलांग में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम माइनस छह डिग्री तापमान में पूरा हुआ.यहां तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडे ने परेड की सलामी ली.

republic-day-parade
गणतंत्र दिवस परेड

By

Published : Jan 26, 2021, 7:24 PM IST

लाहौल स्पीतिःजिला लाहौल-स्पीति के केलांग में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम केलांग पुलिस ग्राउंड में माइनस छह डिग्री तापमान में मनाया गया. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडे ने परेड की सलामी ली.

माइनस तापमान के बीच परेड

जनजातीय जिला जहां बर्फ से ढका हुआ है वहीं लाहौल के पुलिस मैदान में भी बर्फ जमी हुई है. जहां माइनस तापमान के बीच पुलिस और स्कूली बच्चों ने परेड की. उपायुक्त लाहौल पंकज राय ने बताया कि कड़ाके की ठंड व मैदान में जमी बर्फ के बावजूद भी यहां पर परेड के गई है.

वीडियो.

कड़ाके की ठंड में भी पीछे नहीं हटे जवान

कड़ाके की ठंड व ग्राउंड में जमी हुई बर्फ भी जवानों के हौसलों को कम नहीं कर पाई है. गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए. गौर रहे कि जिला लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद से ही लगातार पर्यटक भी अब जनजातीय जिला का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला में राज्‍य स्‍तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आकर्षण का केंद्र रही सेना की मॉक ड्रिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details