लाहौल स्पीतिःजिला लाहौल-स्पीति के केलांग में गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम केलांग पुलिस ग्राउंड में माइनस छह डिग्री तापमान में मनाया गया. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडे ने परेड की सलामी ली.
माइनस तापमान के बीच परेड
जनजातीय जिला जहां बर्फ से ढका हुआ है वहीं लाहौल के पुलिस मैदान में भी बर्फ जमी हुई है. जहां माइनस तापमान के बीच पुलिस और स्कूली बच्चों ने परेड की. उपायुक्त लाहौल पंकज राय ने बताया कि कड़ाके की ठंड व मैदान में जमी बर्फ के बावजूद भी यहां पर परेड के गई है.