कुल्लू: कोविड-19 व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने को लेकर केलांग में बैठक का आयोजन किया गया. उपायुक्त लाहौल स्पीति पंकज राय की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. बैठक में लाहौल में प्रवेश करने के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए पहले पंजीकरण करवाने को लेकर जानकारी दी गई.
मनाली में होंगे कामगारों के कोरोना टेस्ट
इस दौरान उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि लाहौल में स्थानीय लोगों के पास आ रहे कामगारों के कोरोना टेस्ट लाहौल-स्पीति भवन मनाली में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना टेस्ट करने से पहले लोगों को फोन नंबर 9459461355, 01900-202509,202510, 202517 पर पहले सूचित करना व पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा. यहां से सत्यापित होने के बाद प्रतिदिन 100 लोगों की सूची जारी की जाएगी, जिनका अगले दिन आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा.
नेगेटिव रिपोर्ट आने पर लाहौल में मिलेगा प्रवेश
उपायुक्त ने कहा कि इस प्रक्रिया का अनुसरण करना अनिवार्य होगा. कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने वालों को ही लाहौल आने की अनुमति प्रदान की जाएगी. डीसी पंकज राय ने बताया कि केलांग में भी यातायात व्यवस्था में दुर्गा माता मन्दिर से शाकस नाला तक की सड़क को नो पर्किंग जोन और सुबह 9 बजे से लेकर सायं 9 बजे तक एकतरफा आवाजाही रहेगी, जिसमें की दुर्गा मंदिर से प्रवेश रहेगा.
ये रहेगा वाहनों की आवाजाही का समय
वहीं, त्रिलोकनाथ सड़क पर जीरो पॉइंट से त्रिलोकनाथ, उदयपुर की ओर जाने वाली सड़क को नो पार्किंग जोन और सुबह 9 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक एकतरफा आवाजाही के लिए रखा गया है. यह व्यवस्था प्रति वर्ष, अप्रैल से 20 नवंबर तक लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कोकसर की ओर बिना अनुमति के कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. इसके लिए उपमंडलाधिकारी केलांग से अनुमति लेना आवश्यक होगा.
ये भी पढ़ें-मोहित चौहान की सुरीली आवाज के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री रिजिजू