कुल्लू: लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रदेश भाजपा हाईकमान ने राजेंद्र बौध पर भरोसा जताया है. यही वजह है कि राजेंद्र बौध को एक बार फिर लाहौल-स्पीति जिला भाजपा की कमान सौंपी गई है.
लाहौल स्पीति से संबंध रखने बाले युवा नेता को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उनकी ताजपोशी से लाहौल-स्पीति भाजपा में जश्न का माहौल है. राजेंद्र बौद्ध ने कहा कि कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा के प्रयासों से जिले में संचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति हुई है. यहां पर 4जी का इंटरनेट काम कर रहा है. ऐसे में अब जिले में ऑनलाइन आवेदन के लिए बेरोजगार युवाओं को कुल्लू नहीं जाना पड़ रहा है.