लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति के खांगसर पंचायत के छोटे से गांव शूलिंग के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रजत चंदल ने पूरे देश में हिमाचल का मान बढ़ाया है. रजत चंदेल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. रजत चंदेल की कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर है.
रजत के पिता ओमप्रकाश और माता संतोष कुमारी ने कहा कि बेटे की जिद थी कि वह फौज में जाए. पहले एक सिपाही के तौर पर फौज में भर्ती हुए थे. अब अपनी मेहनत और लगन से एसीसी की परीक्षा पास की. रजत की प्राइमरी शिक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला शूलिंग में हुई. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिस्सू में और कुल्लू से जमा दो की परीक्षा पास की.