लाहौल स्पीतिः घाटी में 108 एंबुलेंस की टीम बर्फ में फंसे बीमार लोगों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं. आए दिन घाटी के माइनस तापमान में जमी सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन इन कर्मियों को विकट परिस्थितियों में भी मरीजों को घाटी से बाहर निकालना पड़ रहा है. अटल टनल रोहतांग बनने के बाद आपातकाल स्थिति में एंबुलेंस कर्मियों की व्यस्तता में इजाफा हुआ है.
गर्भवती को कुल्लू किया रेफर
इसी कड़ी में रविवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर से एक गर्भवती महिला को कुल्लू रेफर किया गया है. महिला के प्रसव की तिथि 21 फरवरी है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में तैनात चिकित्सक ने ऑपरेशन की संभावनाओं को देखते हुए गर्भवती को कुल्लू के लिए रेफर कर दिया है. अटल टनल रोहतांग बनने के बाद भी लाहौल घाटी के लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती को लेकर इंतजार खत्म नहीं हुआ है.