लाहौल स्पीति:विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress state president Pratibha Singh) ने स्पीति घाटी का दौरा किया. सांसद प्रतिभा सिंह के स्पीति पहुंचने पर जहां स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने लाहौल स्पीति से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर के समर्थन में प्रचार किया. इस मौके पर उन्होंने काजा में आयोजित जनसभा में कहा की कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहला काम ओपीएस बहाली का किया जाएगा. (Congress Candidate in Lahaul Spiti)
प्रतिभा सिंह ने घाटी के लोगों को एफआरए के मामलों पर भी तुरंत कारवाई की जाएगी. भाजपा पर प्रतिभा सिंह ने हमला करते हुए कहा कि भाजपा के नेता लोगों को विकास के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. किसी भी तरह का विकास नहीं किया गया है. इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही लाहौल स्पीति में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जहां मास्टर प्लान पर कम किया जाएगा. वहीं, युवाओं को रोजगार देना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी. (pratibha singh attacks on BJP)