कुल्लू: लाहौल उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र मयाड़ घाटी के करपट गांव के पास एक मटर से भरी पिकअप सड़क के करीब 80 फीट नीचे मयाड़ नाले में गिर गई. इस हादसे में पिकअप चालक को हल्की चोटें आई हैं.
लाहौल के मयाड़ नाले में गिरी मटर से भरी पिकअप, चालक घायल - सड़क हादसा
लाहौल-स्पीति की मयाड़ घाटी के करपट गांव के पास गाड़ी अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई और मयाड़ नाले में जा गिरी. इसके कारण मटर की करीब 25 बोरियां पानी में बह गई.
जानकारी के अनुसार जिस समय गाड़ी नाले में लुढ़की, तब व्यापारी गाड़ी के पीछे किसानों के मटर की खरीदारी कर मापतोल कर रहे थे. इसके चलते गाड़ी अचानक सड़क से नीचे लुढ़क गई और मयाड़ नाले में जा गिरी. इससे मटर की करीब 25 बोरियां पानी में बह गई हैं.
मामले को लेकर उदयपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. एसएचओ उदयपुर मोती राम ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बता दें कि पिकअप चालक की पहचान गौरी शंकर निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है.