हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी ने बढ़ाई लाहौलवासियों की मुश्किलें, बुजुर्ग को कंधों पर उठाए 7 KM सफर कर पहुंचाया अस्पताल - etv bharat

लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें. लोगों ने 7 KM सफर कर मरीज को पहुंचाया अस्पताल.

By

Published : Mar 11, 2019, 8:26 PM IST

कुल्लू: लाहौल-स्पीति में हुई भारी बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. घाटी में बर्फबारी के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के बंद होने के कारण मरीजों को कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को भी लाहौल स्पीति के उदयपुर के मड़ग्राम गांव में 82 साल के बुजुर्ग को ग्रामीणों ने कंधे पर उठाकर उदयपुर अस्पताल पहुंचाया. बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब होने से लोगों ने 7 किलोमीटर पैदल बर्फ पर चलकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया.बता दें कि उदयपुर के मडग्राम से पहले भी चार लोगों को इसी तरह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना पड़ा था. बर्फबारी के बाद घाटी की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद होने से अस्पताल तक पहुंचने के लिए पैदल चलने के अलावा कोई साधन उपलब्ध नहीं है.

वहीं, सड़क बहाली को लेकर जिला प्रशासन भी गंभीर नहीं है. घाटी की सड़कों पर दो से चार फीट हिमपात हुआ है. डीसी लाहौल स्पीति अश्विनी ने बताया कि मौसम के साफ होते ही सड़कों को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details