लाहौल-स्पीति: लाहौल में बर्फबारी के बीच हिमखंड गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. ये हादसा लाहौल के प्यासो गांव में पेश आया है.
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग गांव से दूर दोघरे में पशुओं को चारा देने गये थे. तभी पहाड़ी से हिमखंड आने से बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गये और हिमखंड में दबने से मौत हो गई. गौरतलब है कि घाटी में हो रही भारी बर्फबारी के बीच अब हिमखंड गिरने लगे हैं. इसके चलते सोमवार को लाहौल की चिनाब नदी पर हिमखंड आने से नदी का बहाव पांच घंटे तक रूका रहा.
बता दें कि लाहौल के केलांग में अभी तक 70 सेंटीमीटर, दारचा में 90, उदयपुर में 40, कोकसर में 60 और रोहतांग में 200 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई, जिससे बिजली, पानी, इंटरनेट और सड़कें पूरी तरह से ठप्प हो गई हैं.
वहीं, कुल्लू घाटी में फिर से बर्फबारी हुई है. सोलंगनाला, जलोड़ी दर्रा के साथ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसके चलते प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों को अलर्ट किया है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का दौर जारी