लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी न होने से किसान और बागवानों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं, शीत मरुस्थल के नाम से मशहूर लाहौल स्पीति जिला में भी इन दिनों बर्फ गायब है. लाहौल स्पीति जिला के सभी इलाके में बर्फबारी नहीं होने सून पड़े हैं. लाहौल स्पीति जिला में नवंबर माह से लेकर अप्रैल माह तक लोग बर्फ के बीच ही रहते थे और गर्मियों में इसी बर्फ से किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होता था, लेकिन दिसंबर माह बीत जाने के बाद भी अभी तक लाहौल घाटी में बर्फबारी नहीं हो पाई है.
जिसके चलते अब ग्रामीणों की समस्या बढ़ गई है. ऐसे में स्पीति घाटी की लोसर पंचायत के ग्रामीणों ने भी अब माता कुंजम के दरबार में पहुंचकर पर बर्फबारी के लिए फरियाद लगाई है. लोसर पंचायत के ग्रामीण 14,000 फीट की ऊंचाई पर माता कुंजम के दरबार में पहुंचे और यहां पर माता कुंजम से बर्फबारी के लिए प्रार्थना की. स्पीति घाटी के ग्रामीणों का कहना है कि बर्फबारी ना होने के चलते सिंचाई और पीने के पानी के लिए लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.