लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी के तोजिंग नाला में लापता चल रहे 3 लोगों की अभी तक कोई जानकारी नही मिल पाई है. हालांकि रेस्कयू टीम लगातार लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. वहीं, बीआरओ के लापता चल रहे जेई राहुल की तलाश में उसके परिजन भी लाहौल घाटी पहुंच गए हैं.
राहुल के चाचा धर्मेंद्र पांडे भी रेस्कयू टीम के साथ दिन भर नाले में तलाश करते रहे, लेकिन उन्हें भी कोई सफलता नही मिल पाई. बीते मंगलवार शाम को बीआरओ ने तैनात जेई राहुल कुमार, जेसीबी में डोजर चालक व दो हेल्पर के साथ उदयपुर से तांदी की ओर आ रहा था. जब तोजिंग नाले में पहुंचा तो पानी बढ़ा हुआ था. पानी में गाड़ी फंसी देख बीआरओ के सभी जवान गाड़ी में बैठे लोगों की मदद में जुट गए. उसी समय बाढ़ का पानी बढ़ गया और सभी को अपने साथ बहकर ले गया.