लाहौल स्पीतिः जिला के काजा खंड के नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों को उपमंडलाधिकारी जीवन सिंह नेगी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. जीवन सिंह नेगी ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को जल्द ही प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि अपने-अपने दायित्व, शक्तियों के बारे में जान सकें.
लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई पंचायती राज
एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई पंचायती राज है. आप लोगों का सौभाग्य है कि लोकतंत्र में सहभागिता निभाने का जिम्मा मिला है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सपना था कि हर गांव आत्मनिर्भर बने. पंचायती राज व्यवस्था में हर पंचायत को मजबूत बनाने के लिए शक्तियां हैं, जिनका सही दिशा में इस्तेमाल करें. जन प्रतिनिधि अपने विजन को तैयार करके अब अगले 5 सालों तक विकास कार्यों को करने के लिए जुट जाएं. सरकार की योजनाओं का लाभ सही लोगों मिल सके.