लाहौल स्पीति:नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह 23 जनवरी को काजा में आयोजित किया जाएगा. एसडीएम काजा जीवन सिंह नेगी नवनिर्वाचित 13 प्रधान, 13 उप प्रधान और 15 बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाएंगे.
खुरिक को छोड़कर सभी पंचायतों में निर्विरोध चुने जनप्रतिनिधि
लाहौल स्पीति में इस बार पंचायत चुनाव में काजा और खुरिक पंचायत को छोड़कर सभी पंचायतों में जनता ने निर्विरोध ही अपने जनप्रतिनिधि चुने हैं. इस साल खुरिक और काजा पंचायत में प्रधान, उपप्रधान और ब्लॉक समीति सदस्य की तीन सीटों पर चुनाव हुए हैं, जबकि 2015 के पंचायती राज चुनाव में भी लाहौल स्पीति में तीन पंचायतों में ही चुनाव हुए थे.
निर्विरोध प्रतिनिधि चुनने में लाहौल बना हिमाचल का पहला जिला
हिमाचल में लाहौल-स्पीति पहला ऐसा जिला है, जिसमें अधिकतर पंचायत जनप्रतिनिधि बिना चुनाव किए ही निर्विरोध चुने जाते हैं. स्पीति में पंचायत के चुनाव प्रदेश के अन्य हिस्सों के साथ हुए हैं. ऐसे में अब 23 जनवरी को काजा में शपथ ग्रहण समारोह होगा. स्थानीय लोगों को भी निर्विरोध चुने गए प्रतिनिधियों से विकास की बड़ी उम्मीदें है.