लाहौल स्पीति: अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से लाहौल घाटी में विंटर टूरिज्म की संभावना बढ़ गई है घाटी में साहसिक शीतकालीन खेलों व साहसिक पर्यटन की संभावनाएं बढ़ गई है.
आइस क्लाइम्बिंग कर युवाओं को कर रहे प्रेरित
घाटी में शीतकालीन साहसिक खेलों की संभावनाओं को तलाश करने के लिए घाटी के पर्यटन व्यवसायी के प्रयास से साहसिक पर्यटन को उभारने के लिए एक पर्वतारोही विशेषज्ञ टीम आइस क्लाइबिंग की संभावनाओं को तलाशने लाहौल घाटी पहुंची है और घाटी में आइस क्लाइम्बिंग की जगह चिन्हित कर रहे है साथ ही आइस क्लाइम्बिंग कर युवाओं को इस ओर प्रेरित कर रहे हैं.
आइस क्लाइम्बिंग के जरिए लाहौल में ग्रामीण पर्यटन को मिलेगी संजीवनी
विशेषज्ञ मानते है कि आइस क्लाइम्बिंग के जरिए लाहौल में ग्रामीण पर्यटन को संजीवनी मिलेगी. घाटी के भौगोलिक पृष्ठभूमि आइस क्लाइम्बिंग के साथ, आइस हॉकी, स्कीईंग स्लेजिंग, विंटर कैंपिंग के लिए माकूल है. इससे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. पर्वतारोही भरत भूषण जो पिछले 10 सालों में इस क्षेत्र में काम कर रहे है ने बताया कि टनल से घाटी में संभावनाएं बढ़ गए हैं.
आइसखेलों से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यहां अत्यधिक ठण्ड से फ्रोजन वाटर फॉल बन रहे हैं आने वाले समय मे बाहर से लोग आएंगे व गांव में रहेंगे, जिससे गांव में पर्यटन बढ़ेगा और युवा भी प्रेरित होंगे, साथ ही खुद से फ्रोजन वाटर फॉल बना सकते हैं. आइस पार्क बनाया जा सकता है. आइस हॉकी, स्कीईंग और स्लेजिंग की जा सकती है. विंटर कैंपिंग व एवलांच कोर्स भी कराए जा सकते है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ये कहा पर्वतारोही भरत भूषण ने
पर्वतारोही भरत भूषण ने बताया कि वाटर आइस क्लाइम्बिंग में थोड़ा रिस्क है लेकिन पहाड़ों के लोग सीख सकते है. थोड़ा बेसिक जानकारी हो तो आने वाले समय मे इसकी संभावना बहुत बढ़ सकती है.
स्थानीय पर्यटन व्यवसायी व साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले सुनील कुमार ने बताया टनल से सुविधा बढ़ गई है उन्होंने बताया कि यहां साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं है. यहां के युवाओं को थोड़ा ट्रेनिंग से आइस क्लाइम्बिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-प्रदेश में तापमान में हुई बढ़ोतरी, ठंड से मिली लोगों को राहत