लाहौल-स्पीति:लाहौल घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने, जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने और समृद्ध संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्नो फेस्टिवल करवाया जा रहा है. स्नो फेस्टिवल के जरिये देश-विदेश के सैलानी भी लाहौल-स्पीति की परंपरा, रीति-रिवाजों और संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे.
इग्लू हाउस का मंत्री ने किया उद्घाटन
स्नो फेस्टिवल के चौथे दिन मुख्यातिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने 'प्रोग्रेसिव यूथ क्लब' क्वारिंग के युवाओं द्वारा बनाए गए इग्लू हाउस का उद्घाटन किया. इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस फेस्टिवल के माध्यम से समृद्ध ट्राइबल संस्कृति को एक मंच पर लाने व यहां के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है. स्नो फेस्टिवल हर वर्ष मनाया जाएगा. डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि त्रिलोकनाथ, शकोली, उदयपुर में भी हालड़ा का उत्सव मनाया जाएगा. जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और इसे एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा.
महिला मंडल को आयोजन में जोड़ा जाएगा
वहीं, ग्रामीणों ने बर्फ के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का भी मजा लिया. इस मौके पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी को पर्यटन के लिए होम स्टे की स्कीम का फायदा उठाना चाहिए. साथ ही जानकारी दी कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत सरकार होटल या अन्य स्वरोजगार के लिए 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण भी प्रदान करती है.