हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति में मतदान करवाना चुनाव आयोग के लिए टेढी खीर, 75 फीसदी पोलिंग बूथ की सड़कें बंद - केलांग

लाहौल-स्पीति जिला में अभी भी 75 फीसदी मतदान केंद्रों तक पहुंचना बड़ी चुनौती. लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 19, 2019, 6:56 AM IST

कुल्लू: लोकसभा चुनाव की तारीख फाइनल हो चुकी है. हिमाचल में 19 मई को चार संसदीय सीट के लिए मतदान होने हैं. जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने जोरों-शोरों से प्रचार-प्रसार अभियान शुरू कर दिया है. वहीं, प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिला में अभी भी 75 फीसदी मतदान केंद्रों तक पहुंचना चुनाव आयोग की टीम के लिए बड़ी चुनौती है.

लोकसभा चुनाव के लिए लाहौल स्पीति में 92 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, लेकिन चुनाव आयोग की टीम के लिए इन बूथों तक पहुंचना टेढ़ी खीर बन गया है. लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण 75 फीसदी मतदान केंद्रों को जाने वाली सड़कें बंद हैं. केलांग-दारचा, केलांग-तिंदी और केलांग-कोकसर सड़कें अभी तक बहाल नहीं हो पाई हैं. वहीं, घाटी में अभी भी कई पोलिंग बूथ ऐसे हैं, जहां छह से आठ फीट तक बर्फ की मोटी परत जमी हुई है.

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की टीमें देशभर के पोलिंग बूथ का जायजा ले रही है. चुनाव आयोग की टीम मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने के साथ ही वोटर्स को वोटिंग को लेकर प्रशिक्षण दे रही है. साथ ही जो मतदाता अभी तक पंजीकृत नहीं हो पाए हैं, उन्हें वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम कर रही है. पोलिंग बूथ में बिजली व्यवस्था और पानी की आपूर्ति व सभी मूलभूत सुविधाओं का जायजा भी चुनाव आयोग की टीम ले रही है.

हिमाचल के लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी के कारण सैकड़ों सड़क मार्ग अभी भी बंद हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की टीम के लिए जिला के हर पोलिंग बूथ तक पहुंचना और उसका जायजा लेना मुश्किल हो गया है. वहीं, सड़क मार्ग बंद होने के कारण जिला प्रशासन भी पोलिंग बूथ का जायजा नहीं ले पा रहा है. संपर्क मार्गों को बहाल करने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है, फिर भी जिला में मतदान केंद्रों जो जोड़ने वाली 75 फीसदी सड़कें बंद हैं.

स्पीति घाटी में हालात लाहौल से बेहतर हैं. यहां बीआरओ ने 90 फीसदी हिस्से को सड़क से जोड़ दिया है. लाहौल स्पीति में स्थित देश के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग को जाने वाली सड़क भी अभी तक नहीं खुली है, जिसे बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मुख्य मार्ग से बर्फ हटाने का जिम्मा बीआरओ के पास है. ऐसे में जब तक मुख्य सड़क से बर्फ नहीं हटाई जाती, संपर्क मार्गों को बहाल नहीं किया जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details