लाहौल स्पीतिःबारालाचा दर्रे पर हिमस्खलन होने के चलते सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग बाधित हो गया है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम सुबह से ही बर्फ को हटाने में जुट गई है. मंगलवार शाम को लेह मार्ग बहाली का समाचार सुनते ही कुल्लू मनाली व लाहौल में फंसे लेह लद्दाख के लोगों सहित मजदूरों व वाहन चालक खुश हो उठे थे. सभी ने लेह जाने की तैयारी भी कर ली थी और आज सुबह से ही दारचा पहुंचना शुरू कर दिया था, लेकिन एक बार फिर मार्ग बाधित होने की जानकारी मिलते उनके चेहरे मायूस हो गए.
सूरजताल में हुआ हिमस्खलन
बीआरओ ने मंगलवार शाम को बारालाचा दर्रे के दोनों छोर जोड़कर मनाली लेह मार्ग बहाल कर दिया था. मार्ग बहाली होती देख लाहौल स्पीति पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी भी कर दी थी. बुधवार सुबह सूरजताल में पास भारी हिमस्खलन हो गया. बर्फ के साथ मिट्टी पत्थर भी सड़क पर आ गिरे इससे सड़क फिर से बाधित हो गई.
सड़क बहाली में जुटी बीआरओ की टीम
हिमस्खलन को हटाने के लिए बीआरओ की टीम सुबह ही सूरजताल पहुंच गई है. बीआरओ ने लेह मार्ग को सुचारू रखने के लिए दारचा सहित जिनजिंगबार व सरचू में अस्थाई कैंप स्थापित किए हैं. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि सुबह के समय सूरजताल में भारी हिमस्खलन हुआ है. बीआरओ की टीम सड़क बहाली में जुटी हुई है. शाम तक मार्ग बहाल होने के प्रयास किए जा रहे हैं.
एसपी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा सोशल मीडिया में हर 2 घण्टे बाद मनाली लेह मार्ग की जानकारी सांझा कर रहे हैं. पुलिस की सतर्कता से वाहन सूरजताल नहीं पहुंच पाए. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होंने किसी भी वाहन को दारचा से आगे नहीं भेजा. एसपी ने सोशल मीडिया द्वारा सभी वाहन चालकों से आग्रह किया कि वो दारचा से वापस लौट जाएं. उन्होंने कहा कि आज शाम मार्ग बहाली की उम्मीद है. इसलिए अब वीरवार को ही लोग लेह का रूख करें.
ये भी पढ़ेंः-प्री प्राइमरी स्कूलों में NTT हो अनिवार्य, प्रदेश सरकार को भेजा गया प्रस्ताव