लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति के लालूंग गांव में भी अब बच्चों को आइस हॉकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गांव में प्रशिक्षण मिलने से अब बच्चों को काजा का रुख नहीं करना होगा. गांव में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने किया. इस कैंप में 60 के करीब लालूंग गांव और साथ लगते गांव के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
आइस हॉकी एसोसिएशन लाहौल स्पीति के सहयोग से स्पीति के विभिन्न स्थानों पर ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जा रहे है. वही, स्पीति में जनवरी 2024 में आइस हॉकी कप का आयोजन किया जाना है. इस कैंप में 6 स्थानों से चयनित खिलाड़ियों को एंडवास कोचिंग देने के बाद मैच खेलने की सुविधा दी जाएगी. इन्ही में से विजेता टीम को स्पीति आइस हॉकी कप से नवाजा जाएगा.
लालूंग गांव में आइस हॉकी के बेसिक ट्रेनिंग कैंप का एसडीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह नेगी ने शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्पीति में आइस हॉकी को विंटर खेल के तौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. यहां के बच्चों का स्टेमिना आइस हॉकी खेल के लिए बेहतरीन है. उन्हें आइस हॉकी की बेसिक से लेकर एडवास तक कोचिंग दी जा रही है. ताकि स्पीति के बच्चे आइस हॉकी को करियर के तौर पर देखे और देश का प्रतिनिधित्व करें. पहले भी स्पीति के कुछ बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं.