हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति: कुंजुम टॉप पर भटके पर्यटक, पुलिस ने किए रेस्कयू

लाहौल स्पीति के कुंजुम दर्रे पर देर रात रास्ता भटके दो पर्यटकों का लाहौल स्पीति पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. इस रेस्कयू टीम में स्थानीय लोगों के अलावा बीआरओ के कर्मचारियों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है.

photo
फोटो

By

Published : Apr 3, 2021, 1:37 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति के कुंजुम दर्रे पर देर रात रास्ता भटके दो पर्यटकों का लाहौल स्पीति पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. इस रेस्कयू टीम में स्थानीय लोगों के अलावा बीआरओ के कर्मचारियों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात उन्हें सूचना मिली कि 2 पर्यटक कुंजम दर्रे की ओर बढ़ते हुए रास्ता भटक गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने एक बचाव दल का गठन किया. इस दल ने दर्रे की ओर कूच किया. वहीं, देर रात तक पर्यटकों की तलाश जारी रही और आखिर में दोनों पर्यटक कुंजुम दर्रे पर भटकते हुए मिल गए. पुलिस की टीम ने दोनों को वापिस काजा लाया. काजा अस्प्ताल में पर्यटकों का इलाज भी किया गया, जहां पर वे दोनों सुरक्षित व स्वस्थ पाए गए.

पर्यटकों से ऊंचाई वाले स्थानों में न जाने का आग्रह

एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि कुंजुम दर्रा काफी ऊंचाई पर स्थित है. ऐसे में माइनस तापमान में कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है. उन्होंने पर्यटकों से अनुरोध किया कि वे बिना पुलिस को सूचित किए किसी भी तरह के ऊंचाई वाले स्थानों का रुख ना करें, ताकि आपात स्थिति में किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details