हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति: 18वें दिन भी BRO के मशीन ऑपरेटर का नहीं लगा पता, लगातार तलाश कर रही हैं टीमें - लापता व्हील लोडर ऑपरेटर परगट सिंह

11 जुलाई को दारचा शिंकुला दर्रे पर मार्ग के बहाली में जुटे लापता व्हील लोडर ऑपरेटर परगट सिंह का 18वें दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. सर्च ऑपरेशन दल की टीम शुक्रवार को भी ड्रोन व मेटल डिटेक्टर के माध्यम से तलाश में जुटी हैं. पढ़ें पूरी खबर... (lahaul spiti news).

lahaul spiti news
18वें दिन भी बीआरओ के मशीन ऑपरेटर का नहीं लगा पता

By

Published : Jul 28, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 4:24 PM IST

लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के दारचा शिंकुला सड़क मार्ग पर बादल फटने के कारण लापता हुए मशीन ऑपरेटर का शुक्रवार को भी पता नहीं चल पाया. हालांकि बीआरओ और लाहौल स्पीति पुलिस की टीम लगातार लापता ऑपरेटर परगट सिंह की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, लापता ऑपरेटर के परिजन भी पहुंच चुके हैं और वह भी परगट सिंह की तलाश में जुटे हुए हैं. डीसी लाहौल स्पीति ने भी मौके का दौरा किया और सर्च ऑपरेशन का भी जायजा लिया.

मिली जानकारी के अनुसार दारचा शिंकुला मार्ग के बहाली में 11 जुलाई को सीमा सड़क संगठन के वहील लोडर ऑपरेटर परगट सिंह (24) दारचा से 21 किलोमीटर शिंकुला दर्रा की ओर काम पर जुटे हुए थे. वहीं, उसी शाम 4:00 बजे के करीब अचानक पहाड़ से बादल फटने से मलबे की चपेट आने से मशीन सहित नाले में जा गिरे. गनीमत यह रही कि ऑपरेटर का दूसरा सहायक मशीन के अंदर मौजूद नहीं थे और वह अपनी जान बचाने में सफल रहा. लापता व्हील लोडर ऑपरेटर परगट सिंह के18वें दिन भी शव अभी तक बरामद नहीं हुआ. वहीं, सर्च ऑपरेशन दल की टीम ने ड्रोन और मेटल डिटेकटर के माध्यम से तलाश जारी रखी है.

उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने घटनास्थल पर जाकर सर्च टीम के साथ जायजा लिया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने बताया कि परगट सिंह सुपुत्र बलविंदर सिंह जिला कुरुक्षेत्र गांव बोधनी पोस्ट ऑफिस पिहोवा हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. 11 जुलाई को शिंकुला मार्ग पर बादल फटने से आए मलबे की चपेट में काम करते हुए अपनी मशीन के साथ नीचे गहरे नाले में गिरे हैं जहां से वे लापता है.

उपायुक्त राहुल कुमार ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि पानी के तेज बहाव में शव बह चुका है या फिर भारी मलबे में दब गया है. उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन की टीम को मशीन के करीब परगट सिंह के लाइसेंस का टुकड़ा, गमछा व लिप गार्ड बरामद हुआ है. उन्होंने परगट सिंह के भाई के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एनडीआरएफ के सानिफर डॉग की मदद भी ली जाएगी. परगट सिंह के बड़े भाई मलकीत सिंह जो कि स्वयं सेना में है. उन्होंने बताया कि हम तीन भाइयों में से यह सबसे छोटा था और नवंबर माह में इसकी शादी भी तय हो गई थी. मां घर पर अपने सबसे छोटे लाडले के दुखद समाचार पाकर सदमे से उभर नहीं पा रही है.

126 आरसीसी सीमा सड़क संगठन के अधिकारी सिद्धांत देशमुख ने बताया कि परगट सिंह एक बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे और जांबाज ऑपरेटर थे. अपनी शादी को लेकर बेहद उत्सुक थे और उन्होंने छुट्टी के लिए भी आवेदन कर रखा था. उनके शव की तलाश में सीमा सड़क संगठन के कामगारों को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है. जल्द ही परगट सिंह को तलाश लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Landslide In Shimla: भारी लैंडस्लाइड के बाद NH-5 बंद, कई इलाकों से कटा राजधानी का संपर्क, अभी भी पहाड़ियों से गिर रहे पत्थर

Last Updated : Jul 28, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details