लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति के दारचा शिंकुला सड़क मार्ग पर बादल फटने के कारण लापता हुए मशीन ऑपरेटर का शुक्रवार को भी पता नहीं चल पाया. हालांकि बीआरओ और लाहौल स्पीति पुलिस की टीम लगातार लापता ऑपरेटर परगट सिंह की तलाश में जुटी हुई है. वहीं, लापता ऑपरेटर के परिजन भी पहुंच चुके हैं और वह भी परगट सिंह की तलाश में जुटे हुए हैं. डीसी लाहौल स्पीति ने भी मौके का दौरा किया और सर्च ऑपरेशन का भी जायजा लिया.
मिली जानकारी के अनुसार दारचा शिंकुला मार्ग के बहाली में 11 जुलाई को सीमा सड़क संगठन के वहील लोडर ऑपरेटर परगट सिंह (24) दारचा से 21 किलोमीटर शिंकुला दर्रा की ओर काम पर जुटे हुए थे. वहीं, उसी शाम 4:00 बजे के करीब अचानक पहाड़ से बादल फटने से मलबे की चपेट आने से मशीन सहित नाले में जा गिरे. गनीमत यह रही कि ऑपरेटर का दूसरा सहायक मशीन के अंदर मौजूद नहीं थे और वह अपनी जान बचाने में सफल रहा. लापता व्हील लोडर ऑपरेटर परगट सिंह के18वें दिन भी शव अभी तक बरामद नहीं हुआ. वहीं, सर्च ऑपरेशन दल की टीम ने ड्रोन और मेटल डिटेकटर के माध्यम से तलाश जारी रखी है.
उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने घटनास्थल पर जाकर सर्च टीम के साथ जायजा लिया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने बताया कि परगट सिंह सुपुत्र बलविंदर सिंह जिला कुरुक्षेत्र गांव बोधनी पोस्ट ऑफिस पिहोवा हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. 11 जुलाई को शिंकुला मार्ग पर बादल फटने से आए मलबे की चपेट में काम करते हुए अपनी मशीन के साथ नीचे गहरे नाले में गिरे हैं जहां से वे लापता है.