लाहौल स्पीति: डीसी नीरज कुमार (Lahaul Spiti DC Neeraj Kumar) ने मंगलवार को बाढ़ (Flood) और भारी बारिश (heavy rain) से प्रभावित उदयपुर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की और उनकी समस्याओं को सुना. डीसी नीरज कुमार चोखंग, नैनगार, छोगजिंग भी गए. डीसी ना केवल नुकसान का जायजा लिया बल्कि भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के बाद बनी परिस्थितियों से भी रूबरू हुए.
उपायुक्त ग्राम पंचायत तिंगरिट के तहत चांगुट और चिमरिट ग्राम पंचायत के करपट भी गए. उपायुक्त नीरज कुमार ने कहा कि चांगुट और करपट में रेस्क्यू शेल्टर (rescue shelter) का निर्माण किया जाएगा, ताकि इस तरह की प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को सुरक्षित शरण्य स्थल उपलब्ध हो सके. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस दिशा में जल्द कदम उठाए जाएं. उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों को भरोसा देते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनकी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है.