हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तोद वैली में फंसे लोगों के लिए आगे आया लाहौल स्पीति प्रशासन, जरूरतमंदों को दिया राशन

लाहौल स्पीति के तोद वैली में फंसे लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन आगे आया है. दरअसल प्रशासन ने फंसे हुए ट्रक चालकों व मजदूरों को राशन दिया है, ताकि वो अपना गुजर-बसर कर कर सकें.

Lahaul Spiti Administration distribute Ration
तोद वैली में फंसे लोगों राशन देता लाहौल स्पीति प्रशासन

By

Published : Apr 8, 2021, 5:33 PM IST

लाहौल स्पीति:जिला में हुई बर्फबारी के चलते जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं, तो वहीं लेह की ओर जाने वाले वाहन 3 दिनों से दारचा में ही फंसे हुए हैं. इसके अलावा लेह की ओर जा रहे मजदूर भी पिछले 3 दिनों से स्थानीय गोम्पा के हॉल में शरण लिए हुए हैं. ऐसे में अब लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी फंसे हुए ट्रक चालकों व मजदूरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

तोद वैली में फंसे लोगों राशन देता लाहौल स्पीति प्रशासन.

वाहनों में सवार मजदूरों को प्रशासन ने दिया राशन

तहसीलदार अनिल कुमार के द्वारा तोद घाटी में फंसे हुए ट्रक चालकों व अन्य वाहनों में सवार मजदूरों को राशन दिया गया है, ताकि वो अपना गुजारा कर सके. बर्फबारी के चलते मनाली लेह सड़क मार्ग पिछले 3 दिनों से बंद है और पुलिस द्वारा दारचा से आगे वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. इसके अलावा लाहौल घाटी का मौसम अभी भी खराब चला हुआ है, जिससे बीआरओ को सड़क बहाल करने में खासी दिक्कतें आ रही हैं.

लाहौल स्पीति प्रशासन.

ट्रक चालकों व मजदूरों की जा रही मदद

तहसीलदार केलांग अनिल कुमार ने बताया कि 3 दिनों से दारचा में ही फंसे लोगों के लिए प्रशासन ने राशन उपलब्ध करवाया है और अन्य सहायता भी प्रशासन द्वारा फंसे हुए लोगों की जाएगी.

ये भी पढ़ें:लाहौल घाटी में बर्फबारी से किसानों की बढ़ी परेशानी, सब्जियों की पौधे हो रहे खराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details