लाहौल स्पीति:जिला में हुई बर्फबारी के चलते जहां लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं, तो वहीं लेह की ओर जाने वाले वाहन 3 दिनों से दारचा में ही फंसे हुए हैं. इसके अलावा लेह की ओर जा रहे मजदूर भी पिछले 3 दिनों से स्थानीय गोम्पा के हॉल में शरण लिए हुए हैं. ऐसे में अब लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी फंसे हुए ट्रक चालकों व मजदूरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.
वाहनों में सवार मजदूरों को प्रशासन ने दिया राशन
तहसीलदार अनिल कुमार के द्वारा तोद घाटी में फंसे हुए ट्रक चालकों व अन्य वाहनों में सवार मजदूरों को राशन दिया गया है, ताकि वो अपना गुजारा कर सके. बर्फबारी के चलते मनाली लेह सड़क मार्ग पिछले 3 दिनों से बंद है और पुलिस द्वारा दारचा से आगे वाहनों को नहीं भेजा जा रहा है. इसके अलावा लाहौल घाटी का मौसम अभी भी खराब चला हुआ है, जिससे बीआरओ को सड़क बहाल करने में खासी दिक्कतें आ रही हैं.