लाहौल-स्पीति: घाटी की सड़कें बर्फबारी से यातायात के लिए बाधित हुई हैं. अब भूस्खलन के चलते तिन्दी-उदयपुर सड़क मार्ग बंद हो गया है. इसके अलावा कुरचेहड़ के पास भूस्खलन होने के चलते तांदी-संसारी सड़क मार्ग भी बंद हो गया है. सड़क मार्ग बंद होने के कारण लोगों को पैदल ही यहां से सफर करना पड़ रहा है.
देर शाम तक बहाल होंगी सड़कें
हालांकि, बीआरओ की मशीनरी भी सड़क मार्ग की बहाली में जुट गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक यह दोनों सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी जाएंगी. बीते 2 दिनों से लाहौल घाटी में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वीरवार सुबह भी सिस्सू के आसपास के इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई जिसके चलते घाटी का तापमान फिर से लुढ़क गया है.