हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल : 7 किलोमीटर बर्फ पर पैदल चल अटल टनल तक पहुंचाया पुलिस का जवान, खराब मौसम में नहीं हो पाई हेलिकॉप्टर की उड़ान - अटल टनल

शुक्रवार शाम को एक पुलिस जवान की तबीयत बिगड़ने पर साथियों और स्थानीय लोगों ने 7 किलोमीटर बर्फबारी के बीच पैदल अटल टनल पहुंचाया गया. रास्ते में स्ट्रेचर भी टूट गया तो मरीज को डंडों पर उठाकर लोग चलते रहे. पढ़ें पूरी खबर.

jawan lifted
लाहौल

By

Published : Jan 17, 2020, 10:35 PM IST

लाहौल स्पीति/कुल्लू : जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग में पुलिस के एक जवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे पुलिस कर्मियों व स्थानीय लोगों की सहायता से 7 किलोमीटर बर्फ में पैदल चलकर अटल टनल के नार्थ पोर्टल तक पहुंचाया गया. जवान की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे डॉक्टरों ने कुल्लू रेफर कर दिया था.

मिली जानकारी के अनुसार केलांग में तैनात हिमाचल पुलिस के एक जवान धनी राम की 13 जनवरी को तबियत खराब हो गयी थी जिसके चलते उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पर डाक्टरों ने उसे कुल्लू के लिए रेफर कर दिया था. खराब मौसम के चलते हवाई सेवा न मिलने के कारण जवान को अस्पताल में ही रहना पड़ा.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, जवान की तबीयत ज्यादा खराब होने पर पहले उसे निजी हेलीकाप्टर के जरिये कुल्लू लाने का फैसला किया गया. एयर हिमालय के हेलीकाप्टर के जरिये 16 जनवरी को पुलिस कर्मी बीमार जवान को लेकर केलांग से मनाली के लिए उड़े मगर रोहतांग में बर्फीला तूफान होने के कारण हेलीकाप्टर कुल्लू नहीं आ पाया और वापिस सिस्सू हेलिपैड लौट गया. वही, शुक्रवार को भी मौसम खराब होने के कारण हेलीकाप्टर की उड़ान नहीं हो सकी. जिसके चलते साथियों ने पैदल ही सुरंग के रास्ते से मनाली जाने का निर्णय लिया.

भारी बर्फ की चपेट में लाहौल घाटी में पैदल चलना भी बुरे सपने की तरह होता है, मगर साथियों ने हिम्मत नहीं हारी और मरीज को स्ट्रेचर पर उठाकर रोहतांग सुरंग के नार्थ पोर्टल की और निकल पड़े. रास्ते में बर्फ़बारी भी हो रही थी तो ऐसे में स्थानीय लोग उनकी सहायता के आगे आये. लगभग 7 किलोमीटर तक इन 40 -45 लोगों ने इंसानियत की मिसाल दिखते हुए पूरा दमखम लगाया.

हालांकि खराब रास्ते में स्ट्रेचर भी टूट गया और लोग डंडों पर मरीज को उठाकर चलते रहे. वहीं, बीमार धनी राम को मनाली अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details