लाहौल स्पीति:अगर आप भी लाहौल में रहते हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुसकान लाने वाली है. दरअसल, अब लाहौल के लोगों को सर्दियों में पानी के जमने की चिंता नहीं सताएगी और ना ही लोगों को पानी की किल्लत से भागना पड़ेगा. दरअसल, इसके लिए जल शक्ति विभाग ने जल जीवन मिशन के तहत 22 करोड़ 80 लाख 24 हजार रुपए के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी है. जिससे नई तकनीक की मदद से सर्दियों में भी लाहौल के लोगों के घरों के नलों से जल निकलेगा. बता दें कि लाहौल स्पीति में जल शक्ति विभाग की अब तक की ये सबसे बड़ी और सर्वाधिक बजट वाली योजना है.
स्थानीय विधायक ने रखी थी पानी की समस्या की मांग:लाहौल स्पीति की पानी की समस्या को स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने प्रदेश सरकार के समक्ष प्राथमिकता से रखा था. विधायक ने प्रदेश सरकार के समक्ष लाहौल स्पीति की पानी की समस्या को रखते हुए बताया था कि सर्दियों में लाहौल में तापमान माइन्स 25 से 30 होने के कारण पानी की पाइपें जाम हो जाती हैं. या यूं कहें कि पाइपों में ही पानी जम जाता है. तो वहीं लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ता है. उन्होंने सरकार से ये मांग भी की थी कि विदेश की नई तकनीक की मदद लेते हुए लाहौल स्पीति के लोगों को सर्दियों में बिना जमे पानी उपलब्ध करवाया जाए.