हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

काजा में आइस हॉकी लर्न टू प्ले कैंप का समापन, डॉ. राम लाल मारकंडा रहे मौजूद - lahul spiti latest news

काजा में आइस हॉकी लर्न टू प्ले कैंप का समापन हो गया है. मुख्यातिथि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि जिले की पहचान अब आइस हॉकी की वजह से देश में होने लगी, जिससे यहां के बच्चों में आइस हॉकी के प्रति रूचि बढ़ने लगी है. उन्होंने आइस हॉकी के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने वाली बच्चियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 16, 2021, 4:01 PM IST

लाहौल स्पीति:आइस हॉकी लर्न टू प्ले कैंप का समापन काजा में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में जन शिकायत निवारण, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में एडीएम ज्ञान सागर ने कहा कि इस बार के आइस हॉकी कैंप में स्पीति की लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल किया है. इंडियन आइस हॉकी एसोसिएशन के सहयोग से यहां पर प्रशिक्षिण देने में काफी सफलता मिल रही है. इस बार 224 बच्चों ने कैंप में हिस्सा लिया है.

आइस हाॅकी रिंक बनाने की घोषणा की

मुख्यातिथि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि जिले की पहचान अब आइस हॉकी की वजह से देश में होने लगी, जिससे यहां के बच्चों में आइस हॉकी के प्रति रूचि बढ़ने लगी है. उन्होंने आइस हॉकी के राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने वाली बच्चियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की. डॉ. राम लाल मारकंडा ने सगनम और लोसर में आइस हॉकी रिंक बनाने की घोषणा की.

इसके साथ ही आइस हॉकी के लिए करीब 2 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया. राष्ट्रीय कोच अमित बेलबाल इन्हें प्रशिक्षित कर रहे है. प्रदेश सरकार ने साहसिक खेलों के पहली बार नीति बनाई है ताकि हम लाहौल स्पिति में भी साहसिक खेल जिनमें स्कींग, तीरंदाजी, रिवर राफ्टिंग के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के विकास में बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. एसडीएम जीवन सिंह नेगी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

वीडियो

ये कार्यक्रम हुए पेश

आइस हॉकी कैंप में प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने कैप्टन रिचन मूव, एडवांस ड्रिल ब्यॉज और गर्ल कैटेगरी में पेश की गई. इसके अलावा लीजियम प्रस्तुति, स्पीति का नृत्य स्केट पहन कर पहली बार पेश किया गया. स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हॉकी मैच डोगरा स्काउट की टीम ए और बी के बीच में संपन्न हुआ. याक नृत्य लोसर गांव के युवक मंडल ने पेश किया, जबकि क्योटो युवती मंडल ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया. लद्दाखी नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रही.

इन्हें किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय आइस हॉकी चैंपियनशिप में कांस्य पदक लाने वाली हिमाचल टीम को इस मौके पर मुख्यातिथि की ओर से सम्मानित किया गया. इनमें तेंजिन डोलमा, नवांग छुटिक, करमा हिशे खांडो, नवांग लामों, छेरिंग डोलमा, सोनम देचेन, सोनम आंगमो, सोनम छोडन, लोबजंग छोजोम, छुईग दोरजे शामिल रहे. नेशनल आईस हॉकी एसोसिएशन के कोच अमित बेलबाल को भी सम्मानित किया गया. साक्या स्पोर्ट्स कल्ब को आइस रिंक तैयार करने और कोचिंग कैंप में मदद करने के लिए पुरस्कार दिया गया. स्पीड स्केटिंग इवेंट ब्यॉज श्रेणी की 400 मीटर की रेस में पहले स्थान पर तेजिंन लाकपा, दूसरे पर तेंजिन कुशे, तीसरे पर तेंजिन जांग्मो, 600 मीटर की रेस में तेंजिन रांगदल पहले, टाकपा इशे दूसरे और धोनडुप तीसरे स्थान पर रहें, जबकि 300 मीटर रेस में तेंजिन खंडप, नोजफल छोडन दूसरे और तीसरे स्थान पर तेंजिन ताबजोर रहे.

गर्ल श्रेणी की 600 मीटर रेस में पहले स्थान पर कुंगा यांग्चेन, दूसरे स्थान पर नंवाग छुटिक, तेंजिन छोडन तीसरे स्थान पर रहीं. 400 मीटर की रेस में पहले स्थान पर छेरिंग डोलमा, सोनम आंग्मो दूसरे और सोनम दिचेन तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि 200 मीटर की रेस में छेरिंग यांग्चेन पहले, छुटिंग आगमो दूसरे और करमा तेंजिन डोलमा तीसरे स्थान पर रहीं.

तीरदांजी प्रतियोगिता में गर्ल कैटेगरी में नवांग लेगजोम पहले स्थान पर, दूसरे पर छुलडंग अंकित काजा और तीसरे स्थान पर छेरिंग लामो रहीं, जबकि ब्यॉज कैटेगरी में कुंगा जामयांग पहला स्थान, दूसरा स्थान जांगछुक छेरिंग और छेरिंग चोपेल ने तीसरा स्थान हासिल किया.

लोक निर्माण विभाग के 22 वॉलेंटियर सम्मानित

लोक निर्माण विभाग के 22 वॉलेंटियर, जल शक्ति विभाग के 17 वॉलेंटियर, साक्या स्पोर्ट्स क्लब काजा के 15 सदस्यों, मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर ब्यॉज कैटेगरी में तेंजिन पालसंग, सोनम दोरजे, तेंजिन लोटे को पुरस्कार दिया गया, जबकि मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर गर्ल कैटेगरी में थिले बांग्मो, पदमा भुटिथ, कुंगा यांगचेन , तेंजिन जूमकर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

तीरदांजी प्रतियोगिता में गर्ल कैटेगरी में नवांग लेगजोम पहले स्थान पर, दूसरे पर छुलडंग अंकित काजा और तीसरे स्थान पर छेरिंग लामो रहीं, जबकि ब्यॉज कैटेगरी में कुंगा जामयांग पहला स्थान, दूसरा स्थान जांगछुक छेरिंग और छेरिंग चोपेल ने तीसरा स्थान हासिल किया.

बेस्ट वॉलेंटियर रिंक में कुंगा नोरबू साक्या स्पोर्ट्स क्लब काजा और प्रवीण कुमार डोगरा स्काउट काजा का दिया गया. इसके अलावा 22 अन्य वॉलेंटियर को सम्मनित किया गया. नेशनल डेवलपमेंट कैंप लगाने वाले 18 प्रतिभागियों, एडंवास कैंप में हिस्सा लेने वाले 68 प्रतिभागियों और लर्न टू प्ले कैंप के तहत हिस्सा लेने वाले 224 खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए. 90 हजार रूपये की राशि युवा सेवांए एवं खेल विभाग की और से डीपीई और पीईटी को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ेंः-अभ्यर्थियों को राहत! भर्ती रैली में कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details