कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति की पहाड़ियों में बर्फबारी के बाद अब जंगली जानवर भी निचले इलाकों का रुख कर रहे हैं. तो वहीं, लाहौल स्पीति के तांदी पुल पर शनिवार को एक आइबेक्स घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इस बारे में तुरंत वन विभाग को जानकारी दी जिसके बाद वन विभाग ने घायल आइबेक्स को अपने कब्जे में ले लिया है और उसका इलाज किया जा रहा है. (Ibex found injured on Tandi bridge)
स्थानीय निवासी मंगलचंद, गणेश व टशी का कहना है कि स्थानीय लोगों को तांदी पुल पर ही आईबेक्स घायल अवस्था में मिला था. जो चोट लगने के कारण चल भी नहीं पा रहा था. ऐसे में स्थानीय लोगों ने आइबेक्स को पकड़ लिया और वन विभाग तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि जब वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आईबेक्स को कर्मचारियों के हवाले कर दिया. (Ibex Found Injured In Tandi)