हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 मार्च से शुरू होगी केलांग-कुल्लू बस सेवा, खराब मौसम के चलते 26 फरवरी से थी बंद

हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग की केलांग-कुल्लू बस सेवा 2 मार्च से फिर शुरू करने जा रहा है. ये जानकारी केलांग आरएम मंगल चंद मनेपा ने दी है.

By

Published : Mar 1, 2021, 7:30 PM IST

कुल्लू-केलंग बस सेवा
कुल्लू-केलंग बस सेवा

लाहौल-स्पीति: केलांग निगम ने केलांग और मनाली की सड़क का निरीक्षण कर लिया है. निरीक्षण में सड़क को ठीक पाया गया है. 2 मार्च से केलांग-कुल्लू बस सेवा शुरू कर देगा.

मंगलवार से शुरू होगी केलांग-कुल्लू बस सेवा

हिमाचल पथ परिवहन निगम की केलांग-कुल्लू बस सेवा 2 मार्च से शुरू हो जाएगी. निरीक्षक चुनी लाल की अगुवाई में सड़क का निरीक्षण कर किया गया है जो ठीक पाया गया. बता दें कि केलांग और कुल्लू के बीच बस सेवाएं 26 फरवरी से मौसम खराब होने के कारण बंद कर दी गई थी.

आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने दी जानकारी

कुल्लू से बस सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर चलेगी और यह बस मनाली से 9 बजे केलांग के लिए रवाना होगी. वहीं उदयपुर से चलने वाली बस का समय 7.30 बजे सुबह का रहेगा जो कि 10.30 बजे केलांग से कुल्लू के लिए रवाना होगी. इसकी पुष्टि आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश को केंद्र की बड़ी सौगात, रेल मंत्री ने कही ये बड़ी बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details