हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 महीने बाद लाहौल घाटी में एचआरटीसी बस सेवा बहाल, मनाली केलांग सड़क मार्ग पर भी जल्द चलाई जाएंगी बसें - हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस

लाहौल स्पीति में 3 माह के बाद अब एक बार फिर से लाहौल घाटी पर निगम के बस (HRTC bus service started in Lahaul spiti) दौड़ पड़ी है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस (Himachal Pradesh Road Transport Corporation Bus) को केलांग से उदयपुर के लिए रवाना किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में घाटी के अन्य रूटों पर बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा. निगम की बस सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों ने भी राहत की सांस ली है और उन्हें टैक्सियों के सफर से निजात मिली है.

HRTC bus service started in Lahaul Valley
लाहौल घाटी में शुरू हुई एचआरटीसी की बस सेवा.

By

Published : Mar 9, 2022, 3:32 PM IST

लाहौल स्पीति:जिला लाहौल स्पीति में जहां मौसम खुलने के बाद बीआरओ के कर्मचारियों के द्वारा घाटी की सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जा रहा है, तो वहीं 3 माह के बाद अब एक बार फिर से लाहौल घाटी में एचआरटीसी की बसें (HRTC bus service started in Lahaul spiti) दौड़ पड़ी है. बुधवार को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस (Himachal Pradesh Road Transport Corporation Bus) को केलांग से उदयपुर के लिए रवाना किया गया. इस दौरान एसडीएम केलांग प्रिया नांगटा भी विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, जल्द ही मनाली केलांग सड़क मार्ग (Keylong Manali Road) पर भी बस सेवा को शुरू किया जाएगा.

बीते दिनों एचआरटीसी के कर्मचारियों के द्वारा उदयपुर से केलांग सड़क मार्ग का निरीक्षण किया था और सड़क को चलाने के लिए योग्य पाया गया, जिसके चलते अब 3 माह के बाद निगम की बस सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में घाटी के अन्य रूटों पर बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा. निगम की बस सेवा शुरू होने से घाटी के लोगों ने भी राहत की सांस ली है और उन्हें टैक्सियों के सफर से निजात मिली है.

एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक (Regional Manager of HRTC Keylong) मंगलचंद मनेपा ने बताया कि अब कुछ अन्य सड़कों पर भी बसों को शुरू करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, मनाली से केलांग सड़क मार्ग पर अभी भी कुछ जगह पर हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है. ऐसे में एक बार फिर से इस सड़क का एचआरटीसी के कर्मचारियों के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और लोगों की सुविधा के लिए बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हार का बहाना ढूंढने लगे अखिलेश यादव, 10 मार्च को कहेंगे EVM बेवफा है: अनुराग ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details