लाहौल स्पीति:हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. वहीं, हिमाचल की ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होना भी शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बीती रात जमकर बर्फबारी हुई. जिसके चलते घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ गई है. तापमान बिल्कुल कम हो गया है. इसके अलावा लाहौल की तीनन घाटी में हल्की बर्फबारी का दौर अभी भी जारी है.
रोहतांग दर्रा में बर्फबारी:वहीं, रोहतांग दर्रा सहित अन्य इलाकों पर भी ताजा हिमपात हुआ है. लाहौल घाटी में हिमपात होने के चलते सड़कें भी गाड़ियों की आवाजाही के लिए प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा मनाली लेह सड़क मार्ग पर भी बर्फबारी हुई है. ऐसे में अगर इस सड़क मार्ग पर बर्फबारी अधिक होती है तो इस रोड पर गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा.
बर्फबारी से कृषि पर असर:लाहौल घाटी में बर्फबारी होने के चलते जहां कृषि कार्य प्रभावित हुए हैं. वहीं, यहां पर बेहतर पर्यटन की उम्मीद भी अब पर्यटन कारोबारियों में जग गई है. मनाली में भी प्राकृतिक आपदा के बाद अब हालात सामान्य हुए हैं और पर्यटक बाहरी राज्यों से मनाली के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भी रुख कर रहे हैं. अब अटल टनल होते हुए पर्यटक लाहौल घाटी का भी रुख कर सकेंगे और वहां पर भी बर्फ का आनंद ले सकेंगे.