हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Snowfall के कारण बंद हुई Atal Tunnel, रोहतांग और जलोड़ी दर्रा में बर्फबारी से बंद हुई गाड़ियों की आवाजाही - लाहौल स्पीति में बर्फबारी

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति में आज भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण जलोड़ी दर्रा में वाहनों की आवाजाही फिलहाल के लिए रोक दी गई है. वहीं, अटल टनल के दोनों छोर पर बर्फबारी हुई है. जिसके कारण यहां वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Snowfall In Himachal
हिमाचल में बर्फबारी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 3:05 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 10:08 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में जहां शुक्रवार को बर्फबारी हुई. वहीं, अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर भी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते मनाली से केलांग सड़क परिवहन की आवाजाही प्रभावित हुई है. इसके अलावा उपमंडल आनी और बंजार को आपस पर जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा पर भी बर्फबारी हुई है और यहां पर भी वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है. ऐसे में अगर शनिवार को मौसम साफ रहता है तो मनाली से केलांग और बंजार से आनी सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.

बीती रात के समय भी लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी हुई. जिसके चलते अंदरूनी इलाकों में भी यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. बर्फबारी होने के चलते कृषि कार्य में प्रभावित हुए हैं और पूरी घाटी में कड़ाके की ठंड भी हो गई है. वहीं, मनाली के साथ लगती पहाड़ियों पर भी हिमपात (Snowfall) होने के चलते कुल्लू मनाली में ठंड बढ़ गई है और आने वाले दिनों में अब बर्फबारी के चलते पर्यटन सीजन के तेज होने की भी संभावनाएं बढ़ गई है.

लाहौल स्पीति जिले में लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित गांव सिस्सू में बर्फबारी का दृश्य

''अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी होने के चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है. इसके अलावा जलोड़ी दर्रा में भी बर्फबारी होने के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. मौसम साफ होने की स्थिति में यहां से दोबारा वाहनों को गुजरने दिया जाएगा. ऐसे में लोग बर्फबारी वाले इलाकों का रुख बिल्कुल भी ना करें''- आशुतोष गर्ग, डीसी कुल्लू

ये भी पढ़ें-चूड़धार यात्रा: अब 11965 फीट की ऊंचाई पर चूड़ेश्वर महादेव के दर्शन होंगे आसान, जल्द शुरू होगी हेली टैक्सी सेवा

हालांकि फोर बाई फोर वाहनों को जाने की इजाजत दी जा रही है. ऐसे में आपात स्थिति में 4/4 वाहन के माध्यम से लोग इस सड़क पर सफर कर सकेंगे, लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए ही सफर करने के बारे में जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से आग्रह किया गया है.

ये भी पढ़ें-कमरुनाग में सीजन की पहली बर्फबारी, शिकारी देवी पर छाई बर्फ की चादर

Last Updated : Dec 1, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details