लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में जहां शुक्रवार को बर्फबारी हुई. वहीं, अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर पर भी बर्फबारी हुई है. जिसके चलते मनाली से केलांग सड़क परिवहन की आवाजाही प्रभावित हुई है. इसके अलावा उपमंडल आनी और बंजार को आपस पर जोड़ने वाले जलोड़ी दर्रा पर भी बर्फबारी हुई है और यहां पर भी वाहनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है. ऐसे में अगर शनिवार को मौसम साफ रहता है तो मनाली से केलांग और बंजार से आनी सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.
बीती रात के समय भी लाहौल घाटी के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी हुई. जिसके चलते अंदरूनी इलाकों में भी यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. बर्फबारी होने के चलते कृषि कार्य में प्रभावित हुए हैं और पूरी घाटी में कड़ाके की ठंड भी हो गई है. वहीं, मनाली के साथ लगती पहाड़ियों पर भी हिमपात (Snowfall) होने के चलते कुल्लू मनाली में ठंड बढ़ गई है और आने वाले दिनों में अब बर्फबारी के चलते पर्यटन सीजन के तेज होने की भी संभावनाएं बढ़ गई है.
''अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी होने के चलते यहां पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है. इसके अलावा जलोड़ी दर्रा में भी बर्फबारी होने के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. मौसम साफ होने की स्थिति में यहां से दोबारा वाहनों को गुजरने दिया जाएगा. ऐसे में लोग बर्फबारी वाले इलाकों का रुख बिल्कुल भी ना करें''- आशुतोष गर्ग, डीसी कुल्लू