हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग दर्रे पर 6 इंच ताजा बर्फबारी, मनाली-लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद - मनाली ताजा बर्फबारी

रोहतांग दर्रे पर रविवार को हुई ताजा बर्फबारी होने से मनाली-लेह एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. रोहतांग दर्रे पर करीब 6 इंच बर्फबारी हुई है. मनाली प्रशासन ने दर्रे पर हो रही इस बर्फबारी को देखते हुए गुलाबा बैरियर से आगे जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगा दी है.

fresh snow at rohtang near manali

By

Published : Nov 3, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 8:49 PM IST

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा के आसपास और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर ताजा बर्फबारी हुई है. दर्रे पर हुई इस ताजा बर्फबारी के साथ जहां घाटी में सर्दियों ने अपनी दस्तक दे दी है, वहीं घाटी के लोगों ने भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.

बता दें कि पिछले कल घाटी में मौसम के करवट बदलते ही बारिश का क्रम शुरू हो गया जबकि देर रात बाद ऊंची चोटियों में भी हल्की बर्फबारी भी हो गयी थी. रोहतांग के उस पार बड़ा और छोटा शिगरी ग्लेशियर, कुंजम जोत, चन्द्र भाग पीक, लेडी ऑफ केलांग, नीलकण्ठ, ढाका ग्लेशियर, शिंकुला जोत, दारचा की पहाड़ियों सहित बारालाचा दर्रे में बर्फ के फाहे गिरे हैं.

वीडियो.

दर्रे पर हुई इस ताजा बर्फबारी से मनाली केलांग मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिये बंद हो गया है. मनाली प्रशासन ने दर्रे पर हो रही बर्फबारी को देखते हुए गुलाबा बैरियर से आगे जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगा दी है. प्रशासन ने यह फैसला वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया है. प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होते ही रास्ते को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Nov 3, 2019, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details