स्पीति\मनाली: कृषि विभाग और विज्ञान केंद्र ताबों ने जिला स्तरीय किसान मेला व सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती जागरूकता शिविर का शुक्रवार को काजा में आयोजन किया. इस मेले में कृषि जनजातीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत किया.
मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पंहुचे कृषि जनजातीय व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक खेती में देशभर के लिए मॉडल बनने जा रहा है. प्रदेशभर में इस खेती के प्रति किसानों का रूझान बढ़ता जा रहा है.
प्रदेश में 17 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इस बार प्रदेश सरकार का लक्ष्य 50 हजार किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षण देना है. उन्होंने कहा कि स्पीति में पिछले कई वर्षों से पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेती हो रही है.मेले में आए हुए प्रगतिशील किसान कृषि क्षेत्र में आंगदुई गांव डेमुअल, बागवानी क्षेत्र में सोनम नोरजे गांव पोह, पशु पालन क्षेत्र में नवांग दचिन गांव लारा और कलजंग लारा को मुख्यातिथि ने पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया.
इसके बाद कृषि मंत्री ने काजा, किब्बर, डेम्यूल, ग्यू, खूरिक, खुंगरी, लोसर, ताबों आर लालूलंग पंचायत के किसानों को सोलर स्प्रे पंप का वितरण किया. स्पीति उपमंडल से करीब 1500 किसानों और बागवानों ने किसान मेले में भाग लिया.