लाहौल-स्पीति:इलाके में भारी बर्फबारी होने की वजह से कई गांवों की बिजली गुल हो गई है. वहीं अटल टनल भी फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. बर्फबारी के चलते कुल्लू से केलांग की बस सेवा को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.
मौसम की स्थिति साफ होने के बाद ही बस सेवा को सुचारु कर दिया जाएगा. वहीं केलांग-उदयपुर रूट पर बस सेवा जारी है. इसके साथ ही बीएसएनएल की दूरभाष सेवा भी ठप होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
भूस्खलन का बढ़ गया खतरा
बारिश और बर्फबारी के बाद भूस्खलन और चट्टानें खिसकने का खतरा बढ़ गया है. जिला पुलिस ने केवल आपातकाल में फोर बाई फोर वाहनों को ही टनल से गुजरने की अनुमति दी है. इसके बावजूद सोमवार को टनल से वाहनों की आवाजाही बंद रही.
बारालाचा में गिरी 50 सेमी बर्फ
जानकारी के मुताबिक रोहतांग दर्रा, कुंजम और बारालाचा में लगभग 50 सेंटीमीटर, कोकसर में करीब 30 सेंटीमीटर, अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में 28 सेंटीमीटर, सिस्सू में 25, गोंधला में 18, केलांग में 4, दारचा में 5 और स्पीति के लोसर में करीब 9 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है.
वाहनों की आवाजाही को रोका
उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि बर्फबारी के कारण अटल टनल से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल मनेपा ने कहा कि चंद्रा घाटी में अधिक बर्फबारी होने के कारण अटल टनल होकर लंबे रूटों की बस सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनावः पहले दिन सोलन में 7 ने भरा नामांकन, कंडाघाट में 6 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल