लाहौल स्पीति :जिला लाहौल स्पीति के बारालाचा दर्रे में फंसे ट्रकों को निकालने के लिए अब चालक दर्रे में पहुंच चुके हैं. बीआरओ के द्वारा दर्रे से बर्फ को हटा दिया गया है लेकिन अभी भी बर्फ के बीच कई वाहन फंसे हुए हैं. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है.
बर्फ के बीच फसी वाहन
उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुचारु किया जाएगा. बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग बहाल कर लिया है, लेकिन 20 से अधिक ट्रकों के दर्रे में ही फंसे होने के कारण वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं ही पाई है. बीआरओ द्वारा सूचना मिलते ही सभी ट्रक चालक दर्रे में पहुंच गए हैं. बीआरओ द्वारा मनाली लेह मार्ग बहाली की खबर सुनते ही लेह जाने वाले ट्रक मनाली की ओर से दारचा पहुंचना शुरू हो गए हैं, जबकि 20 अप्रैल को लेह गए ट्रक भी वापस आने की तैयारी में हैं और लेह के उपसी पहुंच गए हैं.