लाहौल स्पीति: लाहौल घाटी ( Lahaul Valley) के तोजिंग नाला (Tojing Nala) में बादल फटने के बाद लापता हुए लोगों की तलाश में अब सेना के खोजी कुत्ते (Search Dogs ) जूट गए है. बुधवार को नाले में लापता लोगों की तलाश खोजी कुत्तों द्वारा करने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है.
वहीं रेस्क्यू टीम (Rescue Team) के सदस्य भी लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. बीआरओ के लापता जेई राहुल के चाचा भी रेस्कयू टीम के साथ लगातार सर्च अभियान में लगे हुए हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके भतीजे का कहीं इस मलबे में कोई पता चल पाए.
तोजिंग नाले में बह गए 10 लोगों में से अभी तक सात के ही शव बरामद हुए हैं. जबकि तीन लोगों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. तीनों लोग बीआरओ (BRO) के हैं. नाले से दो सौ मीटर की दूरी पर चंद्रभागा नदी (Chandrabhaga River) बहती है. आशंका जाहिर की जा रही है कि लोग चंद्रभागा नदी में न बह गए हों.