लाहौल स्पीतिःहिमाचल दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय केलांग के पुलिस मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाया. इस मौके पर तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली.
सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ समान रूप से सक्षम
अपने सम्बोधन में कैबिनेट मंत्री डॉ मारकंडा ने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों व सर्दियों में 4 से 5 माह के बर्फ होने के बावजूद जिला में विकास के सभी क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के साथ समान रूप से विकास हुआ है. अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से इस विकास को और अधिक गति मिली है. डॉ. मारकंडा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने जिला लाहौल स्पीति की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष में लाहौल मंडल में 72 करोड़ रुपए व स्पीति में 64 करोड़ रुपये विभिन्न विभागों के माध्यम से विकासात्मक कार्यों पर व्यय किए जाएंगे.
मंत्री ने योजनाओं के बारें में दी जानकारी