लाहौल स्पीति: उपायुक्त पंकज राय पूरी तरह लाहौली रंग में रंग गए हैं. जनजातीय जिले की संस्कृति को जानने के लिए वह गांव-गांव जा रहे हैं. पंकज राय लाहौली परिधान पहने लोगों के बीच जा रहे हैं तो स्थानीय लोग भी पहचान नहीं पा रहे हैं कि यह आईएएस अधिकारी हैं या उनमें से ही कोई.
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों स्नो फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इसके सफल आयोजन में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के साथ उपायुक्त पंकज राय भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्नो फेस्टिवल से लाहौल के रीति-रिवाजों को दुनिया जान रही है.
जनजातीय जिले के लोगों का रहन-सहन, त्योहार, खाना-पीना हर चीज के बारे में बताया जा रहा है. स्नो फेस्टिवल के दौरान लाहौल के गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान उपायुक्त पंकज राय घाटी के गांव में पहुंच रहे हैं.
स्नो फेस्टिवल को व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है
ग्रामीण टशी दोरजे, अंगरूप, पलजोर व सोनम ने कहा कि लाहौल-स्पीति के हर गांव में त्यौहार की धूम है. इस बार स्नो फेस्टिवल को व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है. इसका श्रेय उपायुक्त पंकज राय को जाता है.