हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौली रंग में रंगे DC पंकज राय, पारंपरिक परिधान पहने IAS अधिकारी को नहीं पहचान पा रहे लोग

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों स्नो फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इसके सफल आयोजन में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के साथ उपायुक्त पंकज राय भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्नो फेस्टिवल से लाहौल के रीति-रिवाजों को दुनिया जान रही है. डीसी पंकज राय लाहौली परिधान पहने लोगों के बीच जा रहे हैं तो स्थानीय लोग भी पहचान नहीं पा रहे हैं कि यह आईएएस अधिकारी हैं या उनमें से ही कोई.

DC Pankaj Rai news, डीसी पंकज राय न्यूज
डिजाइन फोटो.

By

Published : Feb 10, 2021, 12:06 PM IST

लाहौल स्पीति: उपायुक्त पंकज राय पूरी तरह लाहौली रंग में रंग गए हैं. जनजातीय जिले की संस्कृति को जानने के लिए वह गांव-गांव जा रहे हैं. पंकज राय लाहौली परिधान पहने लोगों के बीच जा रहे हैं तो स्थानीय लोग भी पहचान नहीं पा रहे हैं कि यह आईएएस अधिकारी हैं या उनमें से ही कोई.

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों स्नो फेस्टिवल मनाया जा रहा है. इसके सफल आयोजन में तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय के साथ उपायुक्त पंकज राय भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. स्नो फेस्टिवल से लाहौल के रीति-रिवाजों को दुनिया जान रही है.

फोटो.

जनजातीय जिले के लोगों का रहन-सहन, त्योहार, खाना-पीना हर चीज के बारे में बताया जा रहा है. स्नो फेस्टिवल के दौरान लाहौल के गांवों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दौरान उपायुक्त पंकज राय घाटी के गांव में पहुंच रहे हैं.

स्नो फेस्टिवल को व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है

ग्रामीण टशी दोरजे, अंगरूप, पलजोर व सोनम ने कहा कि लाहौल-स्पीति के हर गांव में त्यौहार की धूम है. इस बार स्नो फेस्टिवल को व्यापक स्तर पर मनाया जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है. इसका श्रेय उपायुक्त पंकज राय को जाता है.

स्थानीय विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय भी उपायुक्त की कार्यप्रणाली से काफी खुश है. ग्रामीणों का कहना है कि जबसे पंकज राय ने लाहौल स्पीति के उपायुक्त का कार्य संभाला है तब से जिले में विकास कार्यो में भी तेजी आई है.

फोटो.

बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस फेस्टिवल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं

स्नो फेस्टिवल को व्यापक स्तर पर आयोजित करने का आइडिया भी उपायुक्त पंकज राय का ही है. हर घाटी में स्नो फेस्टिवल के तहत गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. लोगों द्वारा बर्फ से यहां की संस्कृति से जुड़ी कलाकृतियां बनाई जा रही हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इस फेस्टिवल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं.

फोटो.

प्रशासन और जनता मिलकर काम कर रहे हैं. लाहौल-स्पीति हिमाचल का पहला जिला है जहां स्कूलों में स्वच्छता को विषय के तौर पर लागू किया गया है.

ये भी पढ़ें-शिमला के रिपन अस्पताल में जल्द शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details